वेटलिफ्टर अंचिता शेउली ने दिलाया तीसरा स्वर्ण: पदक तालिका में भारत 6 पर

बर्मिंघम (Burmingham) में जारी राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Common Wealth Games 2022) में भारतीय वेटलिफ्टर खिलाड़ियों का जलवा लगातार जारी है। भारत ने वेटलिफ्टिंग में अब तक 3 स्वर्ण पदक (Gold Medal) 2 रजत पदक (Silver Medal) और 1 कांस्य पदक (Bronze Medal) मतलब कुल 6 पदक जीते हैं। CWG 2022 में तीसरे दिन अंचिता शेउली (Anchita Sheuli) ने भारत को दिन का दूसरा और इवेंट का तीसरा स्वर्ण पदक दिलाने में कामयाबी हासिल की।
20 साल के अचिंता शेउली (Anchita Sheuli) ने पुरुषों के 73 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने स्नैच राउंड (Snatch Round) में 143 किलो और क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलो वजन उठाया। इस तरह उन्होंने कुल 313 किलो वजन उठाकर भारत को गोल्ड मेडल दिलाने का काम किया। यह भारत के लिए तीसरे दिन का दूसरा पदक था, क्योंकि उनसे पहले वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने 67kg भारवर्ग में गोल्ड मेडल (Gold Medal) अपने नाम किया था।
आपको बता दे कि कामनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका में अब भारत छठे स्थान (6th Position) पर पहुंच गया है। भारत (India) से आगे ऑस्ट्रेलिया (Australia), इंग्लैंड (England), न्यूजीलैंड (newzeland), दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और कनाडा (Canada) है। वहीं दूसरी ओर, अब तक भारत के लिए पदक जीतने वालों की अगर बात करें तो अचिंता शेउली (Anchita Sheuli) और जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) से पहले शनिवार को भारत ने चार पदक वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में ही जीते थे। जिसमें मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने गोल्ड मेडल, जबकि संकेत सरदर (Sanket Sardar) और विंद्यारानी देवी (Bindiyarani Devi) ने सिल्वर और गुरुराजा पुजारी (Gururaja Pujari) ने कांस्य पदक जीता था।
आपको बता दें, अचिंता शेउली (Anchita Sheuli) ने स्नैच राउंड (Snatch Round) टॉप पर रहते हुए खत्म किया। उन्होंने पहले प्रयास में 137 किलो, दूसरे प्रयास में 140 किलो और तीसरे प्रयास में 143 किलोग्राम का वजन उठाया। एक और अच्छी बात ये है कि अचिंता ने स्नैच राउंड (Snatch Round) में दो बार कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड (Common Wealth Record) भी बना दिया है।
महिमा शर्मा